प्रेमी ने छोड़ा तो पति के पास लौटी, घर वालों ने भी मुंह फेरा
रामकोला । एक माह पूर्व प्रेमी संग फरार तीन बच्चों की मां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। प्रेमी ने जब उसका साथ छोड़ दिया तो वह पति के पास आ गई। अब पति समेत उसके घर वालों ने भी उससे मुंह फेर लिया है। परेशान महिला इधर-उधर भटक रही है। उसने रामकोला पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पड़ोस युवक के साथ चली गई थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। बाद में पता चला कि वह युवक के साथ चली गई है।
एक माह बाद युवक ने भी उसका साथ छोड़ दिया। इससे परेशान महिला करीब पांच दिन पहले पति के पास पहुंच गई, जहां पति समेत उसके घर वालों ने भी अपनाने से मना कर दिया। महिला पुलिस के पास पहुंची और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। प्रेमी युवक के साथ रहने की बात कही। इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि महिला जिस युवक के साथ गई थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। और पढ़ें – PM Kisan Samman Nidhi Scheme की 18वीं किस्त से पहले बड़ा बदलाव, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए जानना जरूरी