बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों खेल खेल में फिल्म के प्रोमोशन में व्यस्त दिख रहे है।
अक्षय लगातार इस फिल्म को प्रोमोट कर रहे हैं। बता दे अक्षय की इस फिल्म में फरदीन खान भी अहम रोल में दिखेंगे। फरदीन कई सालों बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। इसी बीच फरदीन खान ने खेल खेल में के सिक्वल खेल खेल में 2 को लेकर बात किए। हाल ही में अक्षय और फरदीन ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया था।
इसी दौरान फरदीन ने खेल खेल में 2 बनने की बात कही। फरदीन ने कहा कि “हमने पहले ही खेल खेल में 2 के लिए विचार कर लिया है”। फरदीन की यह बात सुनकर अक्षय ने भी तुरंत रिएक्शन दिया। अक्षय ने कहा “ज़ोर ज़ोर से बोलकर स्कीम बता दें लोगों को।” हालांकि फरदीन ने आगे हंसते हुए कहा कि वो मजाक कर रहे थे। और पढ़ें – पेरिस में मलाइका अरोड़ा। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद से ही मलाइका लगातार विदेशों में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं।