रंगरलियां मनाते युवक-युवतियां पकड़े, ऑनलाइन होती थी विदेशी लड़कियों की बुकिंग

0
56
रंगरलियां मनाते युवक-युवतियां पकड़े, ऑनलाइन होती थी विदेशी लड़कियों की बुकिंग
रंगरलियां मनाते युवक-युवतियां पकड़े, ऑनलाइन होती थी विदेशी लड़कियों की बुकिंग

रंगरलियां मनाते युवक-युवतियां पकड़े, ऑनलाइन होती थी विदेशी लड़कियों की बुकिंग

लुधियाना में आज दुगरी रोड लिबड़ा बस स्टैंड के पास एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की है। छापेमारी का पता चलते ही आसपास के की स्पा सेंटरों में भी हड़कंप मच गया। कई स्पा सेंटरों के मालिक अपने-अपने स्पा सेंटर बंद करके भाग गए। पुलिस ने वाइट हैवन स्पा सेंटर पर दबिश दी है। इसी तरह ताजपुर रोड पर भी एक होटल में रेड हुई।

ऑनलाइन होती लड़कियों की बुकिंग

रंगरलियां मनाते युवक-युवतियां पकड़े, ऑनलाइन होती थी विदेशी लड़कियों की बुकिंग
रंगरलियां मनाते युवक-युवतियां पकड़े, ऑनलाइन होती थी विदेशी लड़कियों की बुकिंग

जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के अलग-अलग थानों की पुलिस ने वाइट हैवन स्पा सेंटर पर रेड की। पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑनलाइन लड़कियों की बुकिंग करके स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम किया जा रहा है। इलाके में रहने वाले लोगों ने भी पुलिस से इसकी शिकायत की थी। लोगों की शिकायत के बाद ही पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेड की गई।

फोन कॉल पर होती ग्राहक से सेटिंग

सूत्रों के मुताबिक, पता चला है कि ग्राहक के साथ स्पा सेंटर का मैनेजर फोन पर ही ग्राहक से सेटिंग कर लेता था। ग्राहक को ऑनलाइन विदेशी लड़कियों की तस्वीरें भेज दी जाती थी। ग्राहक से स्पा सेंटर का मैनेजर एंट्री करीब 1 हजार रुपए लेता। रजिस्टर पर मैनेजर स्पा सर्विस लिखता था, लेकिन बंद कमरे में लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बोली लगती थी।

पुलिस ने स्पा सेंटर मैनेजर को भी पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह विदेशी लड़कियां कहां से मंगवाता है और शहर में किन जगहों पर वह लड़कियां सप्लाई होती है। स्पा सेंटर से काबू किए लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लिया

थाना पीएयू के एसएचओ रजिंदर सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रर चेक किया गया है। बाकी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर में लगा डीवीआर कब्जे में ले लिया है। और पढ़ें – बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों खेल खेल में फिल्म के प्रोमोशन में व्यस्त दिख रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here