स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 14 अगस्त को कुशीनगर नगर की धरती पर 521 मीटर का तिरंगा यात्रा निकाला गया
उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में राष्ट्रीय युवा शक्ति संघ के संरक्षक व हिन्दू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के के गुप्ता के अगुवाई में 521 मीटर का तिरंगा यात्रा चनरी चौराहा तमकुहीरोड से तमकुही राज ओवरब्रिज तक निकाला गया जिसमे स्थानीय थाना इंचार्ज अपने टीम के साथ इस 521 मीटर के तिरंगा यात्रा में भरपूर सहयोग दिए साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष धुरेन्दर सिंह जी ने कहा कि जिस प्रकार इस कार्यक्रम को करने के लिए एसडीएम सर के पास अनुमति लेने के लिए पहुँचे एसडीएम सर ने तत्काल कहाँ की आप ट्रैफिक नियमो और शांति व्यवस्था का पालन करते हुए तिरंगा यात्रा निकालिये शासन प्रशासन का आपके इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहेगा । प्रभारी सामंत जायसवाल जी ने स्कूल के बच्चों को धन्यवाद देते हुये कहा कि आज के बच्चे ही कल के राष्ट्रीय भविष्य हैँ आप सबने देश प्रेम में अपना साथ देकर तिरंगा यात्रा का गौरव बढ़ाया हैँ.राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद पासवान ने तिरंगा यात्रा को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमसब युवाओ को देश के शहीद क्रांतीकारीयों के पदचिन्हो पर चलकर देश हित के लिए खड़ा रहने की आवश्यकता हैँ.हिन्दू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा शक्ति के संरक्षक डॉ के के गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार इस कार्यक्रम पूर्ण को करने के लिए मेरे पूरा युवा शक्ति टीम का साथ,आशीर्वाद एवं बाजार के सभी व्यापारीगण पुलिस प्रशासन का सहयोग मिला इनके सभी के अथक परिश्रम से कार्यक्रम सफल हो पाया है
इस भव्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम से जिस प्रकार कुशीनगर का नाम देश में रोशन होता रहा हैँ
पूरा कुशीनगर अत्यंत गौरव महसूस कर रहा हैँ और अगली बार इससे बड़ा कार्यक्रम करने का प्रयास किया जायेगा. इस तिरंगा कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी धुरेन्दर सिंह जी , विनोद पासवान जी, कृष्णा जायसवाल जी, सामन्त जी, संजय गुप्ता जी, स्वदेश जी, माया शंकर जी, प्रह्लाद केसरी जी,मनोज शर्मा जी , श्यामू आर्य जी ,राहुल शर्मा जी ,त्रिलोकी यादव जी, डॉ दिनेश यादव जी , डॉ रविन्द्र जी, भोला जी , अजय चौबे जी, संदीप जी , प्रदेश अध्यक्ष बृजेश गुप्ता जी ,मंजूर आलम जी , मनोज सिंह जी , रंजीत गुप्ता गोरखपुर, दुदही की टीम धर्मेंद्र मधेसिया, बिहार प्रदेशप्रभारी शिवदत ठाकुर जी व अध्यक्ष ऋषि राज जी समेत सैकड़ों युवा शक्ति के कार्यकर्ता और क्षेत्र के समाजसेवी उपस्थित रहे।