एमपीटी क्विज का आयोजन 2024 | MPT Quiz 2024

0
43
एमपीटी क्विज का आयोजन 2024 | MPT Quiz 2024
एमपीटी क्विज का आयोजन 2024 | MPT Quiz 2024

एमपीटी क्विज का आयोजन 2024 | MPT Quiz 2024

जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद डिंडोरी के अध्यक्ष कलेक्टर श्री विकास मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह के मार्गदर्शन और जंगल रिसॉर्ट सरही कान्हा के प्रबंधक श्री योगेन्द्र चौधरी के पर्यवेक्षण में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद डिंडोरी एवं स्कूल शिक्षा विभाग डिंडोरी के द्वारा 27 जुलाई 2024 को जिला स्तरीय मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज 2024 का सफल आयोजन अशासकीय मेकलसुता महाविद्यालय डिंडोरी में किया गया। इस प्रतियोगिता में 121 विद्यालयों के 363 प्रतिभागियों ने पंजीयन किया था। जिनमे से 79 विद्यालयों के 237 विद्यार्थी अपने 79 मार्गदर्शक शिक्षक के साथ सहभागिता किया। प्रतियोगिता स्थल पर 8:00 से 9:30 तक रजिस्ट्रेशन का कार्य परीक्षा कक्ष में किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 10:00 से 12:00 के मध्य मध्य 100 प्रश्नों का ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र हल किया। 12 से 2 के मध्य मूल्यांकन कार्य एवं सम्मिलित प्रतिभागियों हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोजन प्रदान किया गया। प्रथम 6 दल का मेरिट आधार पर चयन कर द्वितीय चरण की मल्टी मीडिया क्विज, क्विज मास्टर श्री शशि भूषण बघेल द्वारा 2:00 से 4:30 के मध्य आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री ओमकार मरकाम भी शामिल हुए। 3 विजेता टीम क्रमशः उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी एवं मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल शहपुरा एवं 3 उपविजेता टीम क्रमशः अशासकीय महर्षि एंग्लो वैदिक हायर सेकंडरी स्कूल गाड़ासरई, अशासकीय राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई रहे।

एमपीटी क्विज का आयोजन 2024 | MPT Quiz 2024
एमपीटी क्विज का आयोजन 2024 | MPT Quiz 2024

सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुदेश परस्ते, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, डीएटीसीसी डिंडोरी प्रभारी सुश्री संगीता सोनी एवं एमपीटी सरही कान्हा मेनेजर श्री योगेन्द्र चौधरी के द्वारा प्रमाणपत्र एवं मेडल से पुरुस्कृत किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में म. प्र. के किसी पर्यटन स्थल का पर्यटन एवं विभाग के होटल में 3 दिन 2 रात तथा उपविजेता प्रतिभागियों को 02 दिन व 01bरात का टूर पैकेज दिया जाता है।

एमपीटी क्विज का आयोजन 2024 | MPT Quiz 2024गाइड सुविधा भी प्रदान की जाती है। विजेता टीम में प्रथम स्थान प्राप्त शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रतिभागी चीनू पाटिल, डिंकी बर्मन एवं राजेश गौतम राज्य स्तर पर डिंडोरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। एमपीटी क्विज 2024 के पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन कार्य उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी की शिक्षिका श्रीमती लतिका डेनियल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम में अशासकीय मेकलसुता महाविद्यालय प्रबंधन का सराहनीय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here