केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा बनवारी शरण ज्ञानस्थली में आज बांटे गए पौधे ?

0
25
केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा बनवारी शरण ज्ञानस्थली में आज बांटे गए पौधे - बच्चो को समझाई गई पेड़ो की उपयोगिता
Business Promotion

केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा बनवारी शरण ज्ञानस्थली में आज बांटे गए पौधे – बच्चो को समझाई गई पेड़ो की उपयोगिता

खैराबाद

खैराबाद के मोहल्ला माखुपुर में निलय मिश्रा द्वारा संचालित बनवारी शरण ज्ञानस्थली में आज केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के द्वारा कोचिंग के बच्चो को फलदार पौधे वितरित किए गए।
इस मौके पर केसरिया परिवार के संस्थापक अतुल मिश्रा, विभूति भूषण शुक्ला,मनीष मिश्रा,अंकित मिश्रा,उपेंद्र जोशी,इत्यादि उपस्थित रहे।

केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा बनवारी शरण ज्ञानस्थली में आज बांटे गए पौधे - बच्चो को समझाई गई पेड़ो की उपयोगिता
केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा बनवारी शरण ज्ञानस्थली में आज बांटे गए पौधे – बच्चो को समझाई गई पेड़ो की उपयोगिता

केसरिया परिवार की वृक्षारोपण की इस मुहिम को बनवारी शरण ज्ञानस्थली का भरपूर सहयोग मिला है,इस कोचिंग संस्थान का कस्बे में एक विशेष महत्व है,यहां बच्चो की अच्छी पढ़ाई के साथ साथ संस्कार की भी शिक्षा दी जाती रही है,और यहां के पढ़े हुए बहुत से बच्चे अच्छे प्रोफेशनल कॉलेज,जवाहर नवोदय विद्यालय,Neet,CUET जैसे संस्थानों की परीक्षाओं में अच्छे अंकों से पास होते आए है ।

केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा बनवारी शरण ज्ञानस्थली में आज बांटे गए पौधे - बच्चो को समझाई गई पेड़ो की उपयोगिताइस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से बनवारी शरण ज्ञानस्थली ने अपने बच्चो को कहा है की जो बच्चे पेड़ लगाए,और वर्ष भर उनकी सेवा करके पेड़ो को बड़ा करेंगे,उनकी फीस भी कोचिंग की ओर से माफ की जाएगी ?

केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा बनवारी शरण ज्ञानस्थली में आज बांटे गए पौधे - बच्चो को समझाई गई पेड़ो की उपयोगिताइस तरह के मोटीवेशन से बच्चो को पौधो के प्रति जागरूकता एक अच्छा कदम है,

यह भी पढ़े – युवाओं के लिए खुशखबरी सिंगल विंडो सिस्टम 2.0, सीएम ने किया पोर्टल का शुभारंभ | Chief Minister inaugurated Single Window System 2.0 of Industries Department ?

जिसमे केसरिया हिंदू वाहिनी का साथ मिलने से अब बच्चो में और भी उत्साह आएगा । आज इस अवसर पर आम,अमरूद,इमली,महुआ इत्यादि के फलदार पौधे वितरित किए गए ।

बनवाए खुद का अपना न्यूज वेबसाइट डिजाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here