गर्भवती तो ये शादी से पहले ही हो गई थी। फिर चुपचाप इन्होंने हार्दिक पांड्या से सगाई कर ली।

0
43
गर्भवती तो ये शादी से पहले ही हो गई थी। फिर चुपचाप इन्होंने हार्दिक पांड्या से सगाई कर ली।

गर्भवती तो ये शादी से पहले ही हो गई थी। फिर चुपचाप इन्होंने हार्दिक पांड्या से सगाई कर ली।

मगर अब ये खुसर-पुसर खूब हो रही है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक भी होने वाला है। ये दोनों ही तलाक की खबरों के चलते चर्चाओं में हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि कभी भी इनका तलाक हो सकता है। तो कुछ दावा कर रहे हैं कि इनका तलाक तो हो भी चुका है। और जो बात लोग सबसे ज़्यादा कर रहे हैं वो ये कि हार्दिक पांड्या ने तलाक के एवज में नताशा स्टेनकोविक को अपनी टोटल प्रॉपर्टी में से 70 फीसदी दे दी है। हालांकि अभी तो ये सब बातें ही चल रही हैं। असलियत किसी को नहीं पता।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की बातें अचानक से क्यों होने लगी? लोग इसके पीछे चार वजहों को ज़िम्मेदार मान रहे हैं। चलिए, एक-एक करके ये वजहें जान लेते हैं।

नताशा का इंस्टाग्राम हैंडल से पांड्या सरनेम हटाना

असल में इन खबरों की शुरुआत तभी हुई जब कुछ लोगों ने नोटिस किया कि नताशा स्टेनकोविक ने अपने नाम से पांड्या सरनेम हटा लिया। उसी वक्त अचानक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बड़ी तेज़ी से वायरल हुई जिसमें लिखा था नताशा और हार्दिक अलग हो गए। ये पोस्ट रेडिट पर वायरल हुई थी।

नताशा के बर्थडे पर हार्दिक पांड्या का कोई पोस्ट ना करना

बीती चार मार्च को नताशा स्टेनकोविक का जन्मदिन था। तब दुनियाभर के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या के किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर नताशा को जन्मदिन विश करते हुए कोई पोस्ट नहीं आई। तो फैंस को ये बात भी खटक रही है।

आईपीएल से नताशा का नदारद रहना

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जब हार्दिक पांड्या का कोई मैच हो और नताशा स्टेनकोविक उस मैच में हार्दिक का उत्साह बढ़ाने ना पहुंची हों। लेकिन आईपीएल के एक भी मैच में नताशा स्टेनकोविक नज़र नहीं आई। लोगों को ये बात भी तलाक की खबरों को बल देती हुई लग रही है।

हार्दिक-नताशा की चुप्पी

गर्भवती तो ये शादी से पहले ही हो गई थी। फिर चुपचाप इन्होंने हार्दिक पांड्या से सगाई कर ली।
गर्भवती तो ये शादी से पहले ही हो गई थी। फिर चुपचाप इन्होंने हार्दिक पांड्या से सगाई कर ली।

जब से हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल रही हैं तब से अभी तक इन दोनों में से किसी ने भी इस मामले पर कुछ नहीं बोला है। जबकी इस तरही खबरों को सोशल मीडिया के माध्यम से ही खारिज कर दिया जाता है अगर वो झूठी हों तो। लेकिन हार्दिक-नताशा को तो छोड़िए, उनके परिवार के किसी सदस्य ने भी अभी तक कोई खंडन नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here