देवराज पटेल समेत इन 7 YouTubers की कम उम्र में हुई मौत, ज़्यादातर हुए सड़क हादसों का शिकार.

0
39
देवराज पटेल समेत इन 7 YouTubers की कम उम्र में हुई मौत, ज़्यादातर हुए सड़क हादसों का शिकार.
देवराज पटेल समेत इन 7 YouTubers की कम उम्र में हुई मौत, ज़्यादातर हुए सड़क हादसों का शिकार.

देवराज पटेल समेत इन 7 YouTubers की कम उम्र में हुई मौत, ज़्यादातर हुए सड़क हादसों का शिकार.

छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडियन यूट्यूबर देवराज पटेल का लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी. इस हादसे में यूट्यूबर देवराज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. देवराज के इंस्टा पर 63 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं.

प्रो राइडर 1000’ फ़ेम अगस्त्य चौहान ने जिस बाइक से प्रसिद्धि हासिल की, उसी बाइक की रफ़्तार ने उनकी जान ले ली. ये हादसा 3 मई 2023 को यमुना एक्सप्रेसवे पर तब हुआ, जब वो अपनी रेसिंग बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहे थे. 25 साल के अगस्त्य देहरादून के रहने वाले थे. उनके यूट्यूब चैनल पर 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

बंगाल के रहने वाले दिवयांग यूट्यूबर अमित मंडल की भी फ़रवरी 2023 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो अपने दोस्तों संग स्कूटी से कहीं जा रहे थे, तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. 22 साल के अमित अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अहम मुद्दों को उठाते थे, जैसे कि सेल्फ़ लव, बॉडी शेमिंग, मेंटल हेल्थ वगैरह. इंस्टा पर उनके 1 लाख 88 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं

देवराज पटेल समेत इन 7 YouTubers की कम उम्र में हुई मौत, ज़्यादातर हुए सड़क हादसों का शिकार.
देवराज पटेल समेत इन 7 YouTubers की कम उम्र में हुई मौत, ज़्यादातर हुए सड़क हादसों का शिकार.

दानिश ज़ेहन की मौत भी रोड एक्सीडेंट की वजह से हुई थी. 2018 में महज़ 21 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. दानिश की उम्र 21 साल थी. दानिश एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं. मुंबई के एक माध्यमवर्गीय परिवार से आते थे. दानिश के इंस्टा पर 37 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here