ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को रोहतक हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था

0
109
ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को रोहतक हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था
ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को रोहतक हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को रोहतक हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था

शुरुआत में ये अपने पूरे परिवार के साथ हरियाणा में ही रहते थे उसके बाद इनके पिता जी पूरे परिवार को लेकर दिल्ली आ गए। ध्रुव बचपन से ही थोड़ा शरारती बच्चे थे ये अक्सर घर में अपने छोटे भाई के साथ मस्ती करते थे। इनके नाना BSF में थे उनकी ड्यूटी अलग अलग जगह पर ट्रांसफर होती रहती थी इसलिए ये भी अपने माता पिता के साथ घूमते रहते थे तब से इन्हे घूमने का बहुत शौक हो गया था इसके बाद इनके पिता जी नोकरी करने मलेशिया चले गए और ये अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते थे फिर गर्मियों की छुट्टी में ये अपने पूरे परिवार के साथ मलेशिया घूमने के लिए गए।

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को रोहतक हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था
ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को रोहतक हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था

वहा पर इनके पिता जी ने पहली बार एक कैमरा खरीदा और इस कैमरे से इन्होंने बहुत सारे फोटो क्लिक किए और विडियोज भी बनाई उसी तभी ध्रुव को पता चला की कैमरे की 25 फोटो को 1 सेकंड में चलने से 1 सेकंड की वीडियो बन सकती है जिसे 25fps कहते हैं और फिर ध्रुव ने करीब 50 फोटो क्लिक किए और उसे एडिट करके एक सेकंड की वीडियो बनाई उसके बाद ध्रुव की रुचि रोबोट में जागी और इन्होंने एक सेंसर रोबोट बनाया जिसमे एक कैमरा लगाया।

ध्रुव के 12th में 74% मार्क्स आए थे जो की ठीकठाक हैं।

2012 में Dhruv Rathi ग्रेजुएशन करने के लिए जर्मनी चले गए वहा पर Karlsruhe Institue of Technology college से Batchlor of Machenical Engineer करने गए और कॉलेज की पढ़ाई करते करते एक दिन एक कंपनी के प्रोजेक्ट के अपनी सिटी से थोड़ी दूर गए थे वहा से लोट ते समय इनकी मुलाकात जुली से हुई और फिर ये एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर जुली ध्रुव की गर्लफ्रेंड बन गई।

2014 में Dhruv एक swimming pool में नहाने गए और वहा की वीडियो शूट करके अपने चैनल की पहली वीडियो डाल दी उसके बाद ये अपने गांव हरियाणा वापस घूमने आए तो यह देखा की पॉलिटिकल पार्टी धरने पर बैठी हैं और इलेक्शन हो रहे हैं तो फिर ध्रुव की रुचि पॉलिटिकल में जागी और इसमें रिसर्च करने लगे और 2014 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो इनकी रुचि और जागी फिर इसे ही मुद्दों पर ध्रुव वीडियो बनाने लगे। 2020 में Dhruv ने एक vlog चैनल बनाया जिसमे vlogs अपलोड करते हैं। उसके बाद साल 2022 में एक शॉर्ट्स का चैनल का बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here