बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में अपने पति से तलाक लिया हैं। 2012 में ईशा ने भारत तख्तानी से शादी किया था।

इसके बाद दोनों दो बच्चे की पेरेंट्स भी बने। लेकिन किसी वजह से 2024 में दोनों अलग हुए। वही तलाक के बाद ईशा अब फिर से एक्टिंग करियर शुरू कर रही हैं। बॉलीवुड में वापसी कर रही है हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल। तूमको मेरी कसम फिल्म से बॉलीवुड वापसी कर रही है ईशा देओल। ईशा की यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ होगी। इसमें अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और अनुपम खेर के साथ दिखेंगी ईशा। इन दिनों ईशा अपनी इस फिल्म को लगतार प्रोमोट कर रही हैं। मीडिया से भी बातचीत कर रही हैं। वही हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने अजय देवगन संग अफेयर पर बात किया। ईशा देओल और अजय देवगन ने साथ में कई फिल्में की हैं। एक समय पर अजय और ईशा की अफेयर काफी चर्चाओं में थी। वही अब अजय संग अफेयर को लेकर ईशा ने बात की हैं। हाल ही में ईशा देओल द क्विंट को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान अजय संग अफेयर पर ईशा ने कहा कि मेरा तो मेरे कई को-स्टार्स से नाम जुड़ा था। कुछ सच भी था, लेकिन कुछ नहीं। मेरा अजय देवगन के साथ भी नाम जुड़ा था। आगे अजय संग अफेयर पर सफाई देते हुए ईशा ने कहा मेरा अजय के साथ अलग और खूबसूरत बॉन्ड था। यह प्यार, रिस्पेक्ट से भरा बॉन्ड था। आगे इंटरव्यू के दौरान ईशा से पुछा गया कि अफेयर के अफवाहों के पीछे वजह क्या था? इसपर ईशा देओल ने कहा कई स्टोरीज थीं जो बनती थी उस वक्त। मुझे लगता है इसलिए क्योंकि हम उस समय साथ में कई फिल्मों में काम कर रहे थे।