मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता ने शुक्रवार को जस्टिस फोर सौरभ राजपूत का पोस्टर लगाकर न्याय मांगा।
उनका कहना था कि समाज में जिस तरह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ रहा है, भविष्य में किसी और माता-पिता को यह दिन ना देखना पड़े, इसलिए सभी को चाहिए, बच्चों के दोस्त बनकर उनकी हरेक बात पर ध्यान रखें।
शादी तक हम मुस्कान की दिनचर्या पर पूरा ध्यान रखते थे।
शादी के बाद यह जिम्मेदारी सौरभ उठा रहा था। सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान बचपन के दोस्त साहिल शुक्ला के जाल में फंस गई। उसने ही तंत्र क्रिया कराकर मुस्कान से सौरभ की ह”त्या करा दी। सौरभ के लिए हमें न्याय चाहिए। ऐसा कृत्य करने वाले ह”त्यारो”पितों को फां”सी की सजा दी जाए। उनका कहना है कि बेटी के इस कृत्य की जानकारी अगर समय से हो जाती तो सौरभ आज हमारे बीच होता।
साहिल ने कविता रस्तोगी का फोटो एडिट कर नशा करते दिखाया

थाना परिसर में जब कविता रस्तोगी ने साहिल पर मुस्कान को शराब पीना सिखाने के आरोप लगाए, तब साहिल ने अपनी स्नैपचैट से कविता रस्तोगी का शराब पीते फोटो निकालकर दिखाया। साथ ही जवाब दिया कि जब मां शराब का सेवन करती है तो बेटी भी करेगी। उसने थाने में ही कविता और प्रमोद रस्तोगी को धमकी भी दी।
कविता ने बताया कि साहिल ने फोटो एडिट कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। स्नैपचैट पर साहिल और मुस्कान ने फर्जी आइडी बना रखी थी। साहिल की मां की फर्जी आइडी से मुस्कान उसे संदेश भेजती थी। उसने यहां तक संदेश भेजा था कि सौरभ का वध करना है, जबकि साहिल अपनी स्नैपचैट से मुस्कान की मौसी जूली की आइडी बनाकर संदेश भेजता था।
इंटरनेट मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहा सौरभ हत्याकांड
इंटरनेट मीडिया पर सौरभ हत्याकांड सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहा है। सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल की हिमाचल घूमने वाली वीडियो भी एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रही हैं। लोग लगातार ह”त्या”रोपि”तों के खिलाफ कमेंट कर रहे हैं।

कोई उनके लिए फांसी की मांग कर रहा है तो कोई उम्र”कैद। कोई तंत्र क्रिया बता रहा है तो कोई प्रेमियों का जुनून कह रहा है। किसी ने इसे सूखा नशा करने की वजह बताया है। पुलिस और न्याय प्रणाली से भी लोग इंटरनेट मीडिया पर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
ज्यादातर लोग साहिल शुक्ला को इसका दोषी ठहराते हुए कह रहे हैं कि दूसरों के बीच में प्रवेश कर परिवार को उजाड़ दिया है। ऐसे शख्स को जल्द ही फां”सी की सजा सुनाई जाए। हिमाचल की वीडियो देखकर मानो लोगों को खून ही खोल उठा हो।