Micro Finance कंपनी से Loan दिलाने के नाम पर 30 लागोें से 50 हजार की ठगी

0
43
Micro Finance कंपनी से Loan दिलाने के नाम पर 30 लागोें से 50 हजार की ठगी
Micro Finance कंपनी से Loan दिलाने के नाम पर 30 लागोें से 50 हजार की ठगी

Micro Finance कंपनी से Loan दिलाने के नाम पर 30 लागोें से 50 हजार की ठगी

ऑफिस पर पहुंचे लोग तो मोबाइल स्विच ऑफ कर हो गया फरार ?

फाजिलनगर। माइक्रो फाइनेंस कंपनी से ऋण दिलाने के नाम पर 30 लोगों से 50 हजार रुपये की ठगी कर जालसाज फरार हो गया। माइक्रोफाइनेंस कंपनी के ऑफिस ढूंढते हुए लोग पहुंचे तो ठगी की जानकारी हुई। बिहार के बनकटा, भदवही और भोरे थाना क्षेत्र के कई गांव के 30 से अधिक लोग शुक्रवार को फाजिलनगर सरकारी अस्पताल के पास पहुंचे और एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का ऑफिस ढूंढने लगे, लेकिन ऑफिस नहीं मिला। आसपास के लोगों के पूछने पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव में एक युवक गया था और खुद को माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताते हुए ऋण देने के लिए समूह बनाया।

Micro Finance कंपनी से Loan दिलाने के नाम पर 30 लागोें से 50 हजार की ठगी
Micro Finance कंपनी से Loan दिलाने के नाम पर 30 लागोें से 50 हजार की ठगी

उसने बताया कि कंपनी का ऑफिस फाजिलनगर सरकारी अस्पताल के पास है। उसने बताया कि 40 हजार ऋण लेने के लिए कोई फाइल खर्च नहीं लगेगा, लेकिन 80 हजार ऋण लेने पर 400 रुपये फाइल खर्च लगेगा। दो दिन बाद पुनः गांव पहुंच कर उसने 30 लोगों से 400 रुपये और आधार कार्ड लेकर चला आया। बृहस्पतिवार को बताया कि कुछ लोगों के फाॅर्म में दिक्कत आ रही है। इसके लिए 1600 रुपये लगेंगे।
इसके बाद उसने अमृतांजन चौरसिया नामक एक व्यक्ति के बैंक खाते में 30 लोगों से करीब 50 हजार रुपये मंगाए और शुक्रवार को फाजिलनगर ऑफिस बुलाया। शुक्रवार को सभी लोग ऑफिस पहुंचे तो युवक ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। जालसाज ने जो ऑफिस बताया था वहां उस नाम का कोई ऑफिस नहीं है। इसके बाद लोगों को ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद ठगी के शिकार हुए लोग लौट गए। पटहेरवा इंस्पेक्टर राकेश रोशन ने बताया कि सूचना मिली थी, लेकिन कोई तहरीर नहीं मिली है। और पढ़ें अवैध कार्य की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही तीन महिलाएं भागने लगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here