कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का अलग अंदाज, फोटो हुआ वायरल

0
37
कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का अलग अंदाज, फोटो हुआ वायरल

कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का अलग अंदाज, फोटो हुआ वायरल

कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का अलग अंदाज, फोटो हुआ वायरलसुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू पहले ऐसे भोजपुरी कलाकार बन गये हैं, जिन्हें विश्व प्रसिद्ध कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट चलने के मौका मिला है. कांस के रेड कारपेट पर प्रदीप पांडेय चिंटू अलग अंदाज में नज़र आये, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में उनके फेसबुक से पोस्ट की गयी है. इस पोस्ट में चिंटू ने अपनी ख़ुशी का इजहार किया है. चिंटू ने लिखा है कि, “रेड कार्पेट पर, 77वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कान्स. ये सिर्फ़ में नहीं बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान कांस के रेड कारपेट कर खड़ा है.

कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का अलग अंदाज, फोटो हुआ वायरलजहां खड़ा होना विश्व के सभी कलाकारों का सपना होता है, उस रेड कारपेट पर आज आपके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे चलने का मौक़ा मिला.”

कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का अलग अंदाज, फोटो हुआ वायरलचिंटू ने आगे लिखा कि, “आप सबने हमेशा अपने चिंटू को आगे बढ़ने में साथ दिया है, ये साथ जीवन भर बना रहे। इस ऐतिहासिक पल को में ज़िंदगी भर नहीं भूल सकता. मुझे यह महान अवसर देने के लिए फेस्टिवल महान कान्स को धन्यवाद. आप सभी को दिल से प्यार” आपको बता दें कि चिंटू कांस में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले ऐसे स्टार हो गये हैं. हर साल फ्रांस के कैन शहर में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्ट में शामिल होकर भोजपुरी भाषा को गौरवान्वित करने का सौभाग्य भोजपुरी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनकी फिल्म “अग्नि साक्षी” के पोस्टर और ट्रेलर की लौन्चिंग की गयी है. फिल्म के निर्माता राज कुमार आर पांडेय हैं.

कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का अलग अंदाज, फोटो हुआ वायरलआपको बता दें कि हाल के दिनों में भोजपुरी भाषा की फिल्मों का ग्राप बढ़ा है और इसे वैश्विक मंच से सराहना भी मिल रही है. इसमें सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्मों का भी अहम योगदान रहा है और चिंटू ने हमेशा एक कदम आगे बढ़ा कर भोजपुरी भाषा की फिल्मों को आगे बढाया है. इसलिए उन्हें विगत वर्ष लगातार 5 फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. और अब उन्हें ये मौका मिला है कि वे भोजपुरी का प्रतिनिधित्व विश्व प्रसिद्द कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच से करें. Pradeep Pandey ‘Chintu’ Rajkumar R. Pandey

कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का अलग अंदाज, फोटो हुआ वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here