मनी भट्टाचार्य व विक्रांत सिंह का न्यू भोजपुरी फिल्म का शुभ मुहूर्त के साथ शुटिंग भी स्टार्ट

0
27
मनी भट्टाचार्य व विक्रांत सिंह का न्यू भोजपुरी फिल्म का शुभ मुहूर्त के साथ शुटिंग भी स्टार्ट
मनी भट्टाचार्य व विक्रांत सिंह का न्यू भोजपुरी फिल्म का शुभ मुहूर्त के साथ शुटिंग भी स्टार्ट

मनी भट्टाचार्य व विक्रांत सिंह का न्यू भोजपुरी फिल्म का शुभ मुहूर्त के साथ शुटिंग भी स्टार्ट

निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने होम प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाएं’ की शूटिंग किया शुरू, कर चुके हैं रवि किशन और दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ फ़िल्म का निर्माण.
———————————————————————–

रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ के बाद निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने अपने होम प्रोडक्शन की हैट्रिक फिल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाएं’ की शूटिंग विक्रांत सिंह के साथ किया शुरू

जाने माने फ़िल्म लेखक व निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में बतौर निर्माता भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाएं’ की शूटिंग ग्रैंड मुहूर्त करके शुरू कर दिया है और वे इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर भी संभाल रहे हैं। इश्तियाक शेख बंटी की होम प्रोडक्शन बैनर 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शन की इस तीसरी फ़िल्म का शुभ मुहूर्त जौनपुर स्थित शीतला माता मंदिर में विधिवत पूजा, अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। उक्त शुभ अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, फ़िल्म के कलाकार सहित फ़िल्म की पूरी यूनिट मौजूद रही। सभी ने निर्माता-निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी को बधाई व शुभकामनाएं दी और फ़िल्म की सफलता की कामना की।

मनी भट्टाचार्य व विक्रांत सिंह का न्यू भोजपुरी फिल्म का शुभ मुहूर्त के साथ शुटिंग भी स्टार्ट
मनी भट्टाचार्य व विक्रांत सिंह का न्यू भोजपुरी फिल्म का शुभ मुहूर्त के साथ शुटिंग भी स्टार्ट

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाएं’ के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की बात करें तो वो अपने निर्देशन में काफी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं, जोकि बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने के साथ ही साथ ब्लॉक बास्टर साबित हुई हैं। लेकिन बतौर निर्माता यह उनकी तीसरी फिल्म है, जिसका निर्माण वे भव्य पैमाने पर कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने रवि किशन, रिंकू घोष स्टारर फिल्म विदाई और दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म रखवाला का निर्माण किया है। उनके बैनर 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी तीनो बेटियों का नाम आर से शुरू होता हैं, इसलिए उन्होंने अपने बैनर का नाम 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शन रखा है। उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म का निर्माण वे इस फिल्म की कहानी को देखकर कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि यह कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म के कलाकार की बात करें तो इसमें मुख्य भूमिका में विक्रांत सिंह, मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला, जे.नीलम, अयाज खान, गोपाल चौहान, दीपिका सिंह व अन्य कलाकार हैं।

गौरतलब है कि एंटर10 एवं भोजपुरी सिनेमा चैनल की प्रस्तुति व अविनाश रोहरा-एक्चुअल मूवी के प्रेजेंटेशन में बन रही 3आर फिल्म्स और प्रोडक्शंस की फिल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाएं’ एक सामाजिक मुद्दे को केंद्रित करके बनाई जा रही है। फ़िल्म के निर्माता विनय सिंह, इश्तियाक शेख बंटी व मोनिका सिंह हैं। फिल्म की कहानी लिखी है इश्तियाक शेख बंटी ने, वहीं फिल्म का पटकथा और संवाद लिखा है शकील नियाजी ने। फिल्म के संगीतकार हैं साजन मिश्रा और गीत लिखा है प्यारेलाल यादव कवि जी ने। फिल्म के डीओपी डी.के. शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी व सोनू प्रीतम हैं। 20 दिन के शेड्यूल में इस फिल्म की शूटिंग जौनपुर के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की जाएगी।
Ishtiyaque Shaikh Bunty Mani Bhattachariya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here