भारत में Gmail बंद कराने वाले हैं ट्रंप। Gmail बंद होने से क्या यूपीआई भी होगा बंद? खान सर ने किया कैसा बड़ा दावा?

यह वो तमाम सवाल हैं जिनके जवाब इस वक्त सोशल मीडिया और Google पर तलाशे जा रहे हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं इस दावे की हकीकत तो पोस्ट में आखिर तक बने रहिए। इस पोस्ट में आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि अगर ऐसा होता है तो इसका भारत पर क्या असर होगा। नमस्कार तहलका टीवी में आपका स्वागत है। मैं हूं गिरधारी पाण्डेय। क्या ट्रंप भारत में Gmail बंद कराने वाले हैं? क्या इससे मोबाइल सर्विज बंद हो जाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि अमेरिका से रिश्ते खराब होने पर भारत को कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। खान सर वीडियो में दावा कर रहे हैं कि Google अगर Gmail बंद कर देगा तो इसका असर यूपीआई पेमेंट्स पर भी पड़ेगा। Facebook, WhatsApp सब कुछ बंद हो जाएगा। लेकिन क्या ऐसा है? जवाब है नहीं। सबसे पहले Gmail के बैन पर बात करते हैं। फिर जानेंगे कि क्या इससे यूपीआई बंद होगा। Gmail के बंद होने पर आप सिर्फ Google की मेल सर्विज इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। तमाम दूसरी सर्विज बिना किसी दिक्कत के काम करती रहेंगी। रही बात Google सर्विज की तो हां एक बार को इसकी वजह से दिक्कत तो हो सकती है। जिस YouTube प्लेटफार्म पर आप यह वीडियो देख रहे हैं यह भी Gmail आईडी से ही लिंक्ड है। इसके अलावा तमाम तरह के प्रोफेशनल वर्क Gmail के द्वारा होते हैं। ऐसे में तमाम कंपनियां अपना काम Gmail के थ्रू करती है। ऐसे में अगर Google भारत में अपनी तमाम सर्विज को बंद कर दे तो जरूर चुनौतियों का सामना तो करना पड़ेगा लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि Gmail Google का है सरकार का नहीं। ट्रंप भारत क्या किसी भी संप्रभु देश में Gmail बंद नहीं कर सकते। हां, ट्रंप कुछ पाबंदियां जरूर लगा सकते हैं। भारत में Google बंद करने का अधिकार सिर्फ भारत सरकार के पास है। रही बात Google की तो इतने बड़े मार्केट में Google अगर Gmail बंद करता है तो यह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा जो वो कभी करना नहीं चाहेगा। वहीं खान सर के यूपीआई वाले दावे पर तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने ही उनकी क्लास लगा ली। यूज़र्स भड़क उठे और दावे को बेबुनियाद बताया। शिवम त्यागी नाम का एक यूजर लिखता है खान सर फेंकते तो ठीक है लेकिन इतना भी नहीं फेंकना चाहिए। अगर ट्रंप ने इंडिया में Gmail ब्लॉक कर दिया तो यूपीआई ब्लॉक होगा। क्या पागलपन है? Gmail, एडब्ल्यूएस, जीसीपी या Azu जैसे दूर-दूर तक कोई इसका लेना देना नहीं। एनपीसीआई के अपने डाटा सेंटर है जो यूपीआई चला रहे हैं। यूपीआई के लिए Gmail अकाउंट की जरूरत नहीं है। भीम Paytm जैसे यूपीआई पेमेंट प्लेटफार्म आपके यूपीआई आईडी पर वर्क करते हैं जो कि सच भी है।

भारत में Gmail बंद कराने वाले हैं ट्रंप। Gmail बंद होने से क्या यूपीआई भी होगा बंद? खान सर ने किया कैसा बड़ा दावा?

ऐसे में खान सर का यह दावा बिल्कुल बेबुनियाद है। हां, यह बात जायज है कि Gmail बंद होने से यूज़र्स यूपीआई सर्विसेज और भीम ऐप जैसे एप्स को Play स्टोर से एक्सेस नहीं कर पाएंगे। लेकिन यह एप्स आपको थर्ड पार्टी स्टोर्स पर भी मिलते हैं। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। ना तो Gmail बैन होने वाला है और ना ही आपकी यूपीआई पेमेंट रुकेगी। इस पोस्ट में फिलहाल इतना ही। पूरी जानकारी पर आपका क्या कहना है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।

WhatsApp Facebook LinkedIn Twitter CopyCopied
Share.

तहलका टीवी एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ और मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य लोगों तक सच्ची, निष्पक्ष और प्रभावशाली खबरें पहुँचाना है। हमारा मानना है कि पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त जरिया है। हम राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को तेज़, सटीक और पारदर्शी अंदाज़ में प्रस्तुत करते हैं।

Leave A Reply

तहलका टीवी सच्ची खबरों का भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।

X
WhatsApp Telegram Facebook LinkedIn Twitter CopyCopied
Home
Account
Cart
Search
error: Content is protected !!
Exit mobile version